समस्तीपुर, मार्च 13 -- कल्याणपुर । क्षेत्र अंतर्गत कमरगा मा गांव एवं मोहनपुर गांव में बुधवार की रात हुई आग लगी की घटना मैं पांच घर जलकर राख हो गया। जानकारी के मुताबिक कमर गा मा गांव में हुई आग लगी की घटना जनार्दन राय, विद्यासागर राय, सुबोध राय एवं चितरंजन राय के फूस का घर जलकर राख हो गया। आग लगी की घटना में बाइक, बर्तन, अनाज एवं कपड़ा सहित घर का सारा समान जलकर राख हो गया। वही कल्याणपुर थाना से से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने में सफलता पाई। हालांकि लोग ज्वलनशील पदार्थ घर पर डालकर आग लगाने की बात कहते हुए थाना मैं पीड़ित के द्वारा आवेदन देने की बात कहां।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...