साहिबगंज, जुलाई 20 -- पतना। प्रखंड के विभिन्न जगहों पर शनिवार को कांवरिया शिविर का उद्घाटन किया गया। मोदीकोला स्थित 33/11 केवी का विद्युत उपकेंद्र के पास झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड बरहड़वा प्रभाग के कर्मियों की ओर से कांवरिया सेवा शिविर लगाया गया है। उद्घाटन विद्युत बोर्ड के एई सत्यम कुमार मरांडी ने फीता काटकर शनिवार की शाम को किया। उधर, पतना चौक पर झामुमो के केन्द्रीय समिति सदस्य संजय गोस्वामी व एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल ने फीता काटकर किया। पीएचडी कार्यालय के पास, भगवान स्टोन माइंस के पास, रांगा थाना के पास भी कांवरिया शिविर का उद्घाटन हुआ। कांवरिया सेवा शिविर में ठंडा, शरबत पानी, आवश्यक दवाई, महलम आदि की व्यवस्था की गई है। मौके पर गोविंद कुमार, उत्तम रजक, सुधाकर कुमार, कौशल कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...