गोंडा, मई 10 -- धानेपुर ,संवाददाता। धनोहरी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई है जिसमें एक पक्ष की मां बेटी सहित चार घायल हो गयी है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उधर, मोरंग हटाने को लेकर श्रीनगर बाबागंज में मारपीट का मामला सामने आया है।एक पक्ष की मां बेटी को चोटें आई हैं, शिकायत पर पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। सावित्री के मुताबिक शुक्रवार की रात को नौ बजे की रात गांव निवासी विपक्षीगण पटीदार आये और अपशब्द कहने लगे विरोध करने पर मारने लगे बचाव में आई उसकी बेटियां काजल , लक्ष्मी व कंचन को भी मारा-पीटा जिससे चोटें आई हैं। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि जयराम राम भारत ईश्वर व सतगुरु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है । घायलों का डाक्टरी परीक्षण कराकर अन्य विधिक कार्रवाई...