औरंगाबाद, अक्टूबर 8 -- औरंगाबाद जिले में मतदान की तिथि 11 नवंबर निर्धारित की गई है। शत-प्रतिशत मतदाता सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। निर्वाचन से संबंधित गतिविधियों के संचालन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा स्वीप कैलेंडर जारी किया गया है। सभी प्रखंडों के अंतर्गत सभी कोटि के महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में निर्वाचन साक्षरता क्लब के तत्वावधान में मतदान में भाग लेने हेतु शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शनी ने बताया कि स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत जिले के सभी प्रखंडों, अनुमंडलों एवं जिला मुख्यालय में निरंतर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...