जहानाबाद, अक्टूबर 11 -- अरवल, नगर संवाददाता मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अरवल विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों यथा सकरी, सोहसा, इंजोर, कलेर बाजार, वैदराबाद, अगनूर, परासी, जयपुर, निरंजनपुर, नेवना इत्यादि एवं कुर्था विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों यथा- सेनारी, खजुरी, किंजर, कोदमरई, इब्राहिमपुर, करपी, कोटवों, इत्यादि स्थानों पर सेविका, सहायिका, आशा, जीविका इत्यादि द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत प्रत्येक घरों में डोर-टू-डोर अभियान के तहत मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित भी किया गया। अभियान के दौरान प्रत्येक घरों के महिला वोटरों से भी संपर्क स्थापित किया गया एवं उनकों समाज में अपनी हिस्सेदारी और जिम्मेवारी को समझाते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही स...