कटिहार, अक्टूबर 14 -- कटिहार, एक संवाददाता पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम को लेकर बनाए गए विभिन्न चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सहायक थाना क्षेत्र स्थित नाका नंबर दो मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित सुदामा रेखा चंद्रमा चौक मनिया और सिरसा आदि जगहों पर विधानसभा चुनाव को लेकर करीब 14 चेक पॉइंट बनाया गया है। सभी जगह पर बैरियर भी लगाया गया है। ड्रॉप गेट के समीप लगातार वाहन चेकिंग की जा रही है। साथ ही वाहन चेकिंग के क्रम में गांजा, स्मेक, अवैध आर्म्स के साथ-साथ अन्य अपराधी घटनाओं की फिराक में घूम रहे युवक को की पहचान के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी जगह पर निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि सभी चेक पोस्ट पर तैनात किए गए अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी तथा सुरक्षा बल तैनात दिखे और वह अपने कार...