गढ़वा, मार्च 25 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। थाना अंतर्गत तीन अलग-अलग जगह घटित घटनाओं में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। खैरवा गांव के समीप घटित पहली घटना में बिहार के रोहतास जिलांतर्गत तीउरा परछा निवासी ललिता देवी पति रामकिशन साह और उसका भाई दीपक कुमार बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। उक्त दोनों का सीएचसी भवनाथपुर में प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल दीपक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया गया कि ललिता अपने घर से सोन नदी नाव से पार कर अपने भाई दीपक की बाइक पर बैठकर मायके पाचाडूमर जा रही थी। उसी दौरान खैरवा गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य बाइक से सीधी टक्कर हो गई। उसमें दोनों घायल हो गए। वहीं दूसरी घटना में थाना क्षेत्र के बघमनवा निवासी हसनैन अंसारी, पिता कुर्बान अंसारी ने अपनी पत्नी के साथ लड़...