अंबेडकर नगर, अगस्त 8 -- अम्बेडकरनगर। यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में विभिन्न गड़बड़ियों में 63 वाहनों का चालान किया गया। साथ ही चार वाहन चालकों से दो हजार रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया। चालकों को जागरूक किया गया कि वे किसी भी हालत में नियमों की अनदेखी न करें। ऐसा करने से मार्ग दुर्घटना की संभावना ज्यादा रहती है। यातायात प्रभारी जेबी यादव ने बताया कि बीते एक अगस्त से चलाए जा रहे अभियान में अब तक 380 वाहनों का चालान किया जा चुका है। 11 वाहन चालकों से 11500 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...