गढ़वा, जून 16 -- केतार, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत बेलाबार व नावाडीह गांव में शनिवार शाम भव्य जलसा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव और विशिष्ट ताहिर अंसारी उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि कुरआन और हदीस के मानने वाले कभी गलत का समर्थन नहीं करते बल्कि बुराइयों का डटकर विरोध करते हैं। उन्होंने दहेज प्रथा और नशाखोरी जैसी सामाजिक कुरीतियों पर चिंता व्यक्त करते हुए उनके खिलाफ जागरूक होने का संदेश दिया। वहीं विशिष्ट अतिथि ताहिर ने जलसा कमेटी के सरपरस्त इम्तेयाज आलम और सदर आफताब आलम सहित सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से आपसी भाईचारा मजबूत होता है। ग्रामीणों द्वारा बेलाबार गांव में जर्जर सड़क का जीर्णोद्धार की मांग विधायक से की। ग्रामीणों की मां...