नवादा, अक्टूबर 11 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्वीप कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को नवादा जिले के उच्च माध्यमिक विद्यालय, बरनामा में मतदाता जागरूकता से जुड़ी विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत मेहंदी महोत्सव एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर विद्यार्थियों एवं स्थानीय नागरिकों में मतदान के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं एवं आम मतदाताओं में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उन्हें सक्रिय एवं जिम्मेदार मतदाता बनने के लिए प्रेरित करना था। प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता के माध्यम से मतदान करें, देश गढ़ें एवं पहले मतदान, फिर जलपान जैसे संदेशों को सुंदर कलाकृतियों और मेहंदी डिजाइनों के माध्यम से प्रस्तुत किया। विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र-छा...