सोनभद्र, नवम्बर 21 -- सोनभद्र। राबर्ट्सगंज ब्लाक के अवई में स्थित डीएस पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत चोपन के अध्यक्ष उस्मान अली शामिल हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि निषाद पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित बिंद रहे। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में छात्रों ने विभिन्न खेल दौड़, कबड्डी, लंबी कूद, गोला फेंक, रिले रेस, रस्साकशी, स्लो साइकिल रेस आदि में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों के जोश और रोमांच से पूरा विद्यालय प्रांगण गूंज उठा। मुख्य अतिथि उस्मान अली ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलकूद छात्रों के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा है। प्रतियोगिता के अंत में विभिन्न वर्गों में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। समापन पर प्रबंधक कैलाश प्रज...