नोएडा, जुलाई 20 -- नोएडा। ब्राह्मण समाज महासंघ ने रविवार को मेधावी छात्रों सहित विभिन्न क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया। सेक्टर-12 स्थित भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र और विशिष्ट अतिथि के रूप में यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा मौजूद रहे। सम्मान समारोह के बाद काव्य पाठ का आयोजन किया गया। काव्य पाठ में कवियों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों की खूब वाहवाही बटोरी। ब्राह्मण समाज महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश मिश्रा ने बताया कि 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। भविष्य में अलग-अलग क्षेत्र में ये छात्र बेहतर कर देश का मान बढ़ाएंगे। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्र में बेहतर कार्...