सोनभद्र, सितम्बर 16 -- सोनभद्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को नगर स्थित सोन पैलेस हाल में भाजपा की तरफ से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट और रचनात्मक कार्य करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, विशिष्ट अतिथि समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड़, भाजपा जिला प्रभारी अनिल सिंह, काशी क्षेत्र के पूर्व क्षेत्रीय उपाध्याय, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश मिश्रा समेत अन्य नेताओं ने मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर सम्मान समारोह का शुभारंभ किया। जनपद के मेधावी छात्र -छात्राओं गुरुजनों, अधिवक्ताओं, साहित्यकारों, चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर आयोजक व भाजप...