कोडरमा, सितम्बर 15 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया। शहर में चल रही ज्योति कलश रथ यात्रा के तीसरे दिन रविवार को विधिवत पूजन एवं आरती के बाद रथ यात्रा का भ्रमण कई मुहल्लों में कराया गया। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महिलाएँ एवं पुरुष दिव्य ज्योति के दर्शन, पूजन व आरती के लिए उपस्थित हुए। श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए परिव्राजक नकुल देव शास्त्री ने कहा कि "युग संधि की बेला में हर मनुष्य का कर्तव्य है कि वह ईश्वर की सत्ता पर पूर्ण निष्ठा से विश्वास करे। ईश्वर को सर्वव्यापी और न्यायकारी मानकर उसके अनुशासन को जीवन में अपनाना चाहिए। आयोजन की सफलता में प्रमुख भूमिका निभाने वालों में मुख्य ट्रस्टी ईश्वर साव, परिव्राजक नकुल देव शास्त्री, मृत्युंजय भास्कर, संतोष वर्णवाल, महाबीर, विकास मोदी, प्रेम पंडित, बाबूलाल पंडित, आदर्श कुमार, भ...