अररिया, अगस्त 17 -- परेड में जिला पुलिस बल अव्वल, स्काउट एंड गाइड बालिका तृतीय जिले के तीन व्यवसायियों को मिला भामाशाह सम्मान अररिया, संवाददाता स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान शुक्रवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम में जहां विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले दर्जनों लोगों को जिला प्रशासन ने सम्मानित किया। वहीं परेड में जिला पुलिस बल को प्रथम स्थान मिला। जबकि जिला पुलिस बल (प्रशिक्षणरत) को द्वितीय और आदर्श मध्य काकोड़वा की स्काउट गाइड बालिकाओं को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस बार व्यवसाय के क्षेत्र में भी जिन तीन प्रतिष्ठानों को भामाशाह सम्मान से पुरस्कृत किया गया उनमें अभिषेक नीरज और अमित शर्मा, लक्ष्मण शर्मा और हरीश अग्रवाल शामिल हैं। शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक नूपुर चक्रवर्ती, पूजा कुमारी और रंजीत शर्मा को जबकि कला संस्कृति के क्...