लखीसराय, जुलाई 19 -- लखीसराय, ए.प्र.। आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में शुक्रवार को विभिन्न कोषांगों की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया की तैयारी, मतदाता सूची अद्यतन, मतदान केंद्रों की व्यवस्था, ईवीएम वीवीपैट प्रबंधन, प्रशिक्षण, स्वीप कार्यक्रम, वाहन, सामग्री, विधि-व्यवस्था, हेल्पलाइन सहित कुल 20 से अधिक कोषांगों की समीक्षा की गई। डीएम ने सभी कोषांग प्रभारी पदाधिकारियों को उनके दायित्वों की विस्तृत जानकारी देते हुए समयबद्ध कार्य निष्पादित करन का निर्देश दिए। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी, एडीएम, डीपीआरओ, डीसीएलआर, बीडीओ सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...