जामताड़ा, अगस्त 12 -- विभिन्न कार्यालय एवं विद्यालयों में झंडोत्तोलन हेतु समय सारणी निर्धारित नाला, प्रतिनिधि। 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन हेतु समय सारणी के निर्धारण को लेकर एक बैठक का आयोजन प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में सोमवार को किया गया। मौके पर सभी सरकारी कार्यालय, अस्पताल, काॅलेज, विद्यालयों में झंडोत्तोलन हेतु सर्वसम्मति से समय का निर्धारण किया गया। प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सुबह 8 बजे, एल्डर्स क्लब में 8:05, प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में 8:10, सीएचसी नाला में 8:15, शिक्षा विभाग के कार्यालय में 8:25, वन विभाग कार्यालय में 8:35, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में 8:45, राजस्व ग्राम कचहरी परिसर में 9 बजे, पुलिस निरीक्षक कार्यालय में 9:10, नाला थाना में 9:15, प्लस टू उच्च विद्यालय नाला में 9:25, अंबेडकर मंच पर ...