गढ़वा, नवम्बर 11 -- कांडी, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती को लेकर प्रखंड में मंगलवार को कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रखंड कार्यालय सहित सभी 16 पंचायत सचिवालयों व सभी सरकारी कार्यालय व विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रखंड कार्यालय के सभागार में झारखंड राज्य के स्थापना दिवस का रजत जयंती समारोह मनाया गया। उसके तहत आम बागवानी के लाभुक, बागवानी सखी, कूप निर्माण के लाभुक, मनरेगा मजदूर और उत्कृष्ट कार्य करने वाले मनरेगा कर्मियों के बीच प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया। स्थापना दिवस् के अवसर पर मनरेगा बीपीओ सोनू कुमार के द्वारा झारखंड राज्य गठन के बारे में बताया गया। राज्य में सरकार के द्वारा चल रही योजनाओं की जानकारी दी। उधर प्रखंड के सभी पंचायत सचिवालयों में मुखिया की अध्यक्षता में प्रभात फेरी निकाला गया। पंचायत म...