प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 20 -- राज्यसभा सदस्य व विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी शुक्रवार को रामपुर खास विधानसभा के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। राज्यसभा सदस्य दोपहर 12 बजे सांगीपुर सीएचसी में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस दौरान राज्यसभा सदस्य सीएचसी में एक्स-रे समेत अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की सौगात सौंपेंगे। इसके बाद राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी दोपहर डेढ़ बजे सेमरा में आयोजित राष्ट्रीय दंगल प्रतियोगिता में शामिल होंगे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...