आजमगढ़, सितम्बर 11 -- आजमगढ़, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को नेहरू हाल सभागार में सेवा पखवाड़ा, त्रिस्तरीय पंचायत एवं शिक्षक एमएलसी चुनाव और मतदाता पुनरीक्षण को लेकर नेहरू हाल सभागार में जिला कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी अशोक सिंह मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्तूबर तक भाजपा सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगी। 17 सितंबर प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। 18 सितंबर को मंडलों द्वारा रक्तदान शिविर का आयो...