गोरखपुर, अप्रैल 4 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। भाजपा स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर रानीडीहा स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी की अध्यक्षता में जिला इकाई की ओर से बैठक आयोजित हुई। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छट्ठेलाल निगम ने कहा कि 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस जिले की सभी बूथों पर धूमधाम से मनाया जाएगा। जिला कार्यालय को सजाया जायेगा। इस दिन कार्यकर्ता अपने अपने घरों पर पार्टी का झण्डा लगायेंगे। उन्होंने बताया कि बूथों पर पण्डित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर भाजपा सरकार के विकास कार्यों का प्रचार प्रसार करेंगे। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर भाजपा सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लेकर आगे बढ़े। जिलाध्यक्ष जन...