किशनगंज, अगस्त 15 -- किशनगंज। संवाददाता आगामी पर्व त्यौहार को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर किशनगंज सदर थाना की पुलिस ने थाना में दर्ज मामलों के आरोपियों का नाम गुंडा पंजी के लिए चिन्हित किया है। अब तक कुल 47 लोगों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज किया गया है। ये ऐसे आरोपी हैं जो स्मैक, चोरी व शराब बेचने सहित गंभीर मामलों के आरोप में जेल जा चुके हैं। पुलिस की सूची में शातिर के नाम सामने आए हैं। जिसका नाम गुंडा पंजी में दर्ज किया गया है। वहीं 7 लोगों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है। ये गंभीर मामलों में पूर्व में जेल चुके हैं। कुछ बेल पर बाहर है। वहीं 3 लोगों के विरुद्ध निगरानी प्रस्ताव भेजा गया है। पुलिस इनकी गतिविधियों पर निगरानी बरतेगी। सभी की गतिविधियों पर पुलिस नजर रखेगी। जो बदमाश हाल में बेल पर जेल से बाहर आए हैं। जेल से बाहर आने के बाद...