आरा, फरवरी 24 -- आरा। अपराधियों की धरपकड़ को लेकर एसपी राज के निर्देश पर विषय अभियान के दौरान विभिन्न कांडों के 75 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पुलिस की दबिश के कारण फायरिंग के मामले में फरार चल रहे चार आरोपितों की ओर से सरेंडर भी किया गया है। एसपी की ओर से प्रेस बयान पर जारी कर यह जानकारी दी गई। एसपी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में 28 जनवरी को क्रिकेट खेलने के दौरान उपजे विवाद में मारपीट और फायरिंग हुई थी। इसमें गोली लगने से एक युवक जख्मी हो गया था। इस मामले को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। इसके बाद से ही गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की ओर से छापेमारी की जा रही थी। पुलिस की दबिश के कारण गोली मारने में चार आरोपितों की ओर से सरेंडर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...