नवादा, अक्टूबर 12 -- वारिसलीगंज, निज संवाददाता वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से चार साइबर आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध साइबर अपराध में लिप्त होने की प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया। पकड़े गए आरोपितों में बेलधा ग्रामीण राजू कुमार और नीरज कुमार समेत पूर्व के मामले में टाटी मीर बीघा निवासी गणेश ताती और लव कुश कुमार शामिल हैं। इस संबंध में शनिवार को पकरीबरावां पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार भास्कर, प्रशिक्षु डीएसपी पीयूष अग्रवाल और थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने संयुक्त रूप से बताया कि थाना क्षेत्र के बेगराजपुर गांव में साइबर ठगी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। इसके आलोक में एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। टीम में शामिल अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्...