फिरोजाबाद, अगस्त 6 -- शिकोहाबाद में मैनपुरी चौराहा के पास एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में विभिन्न कंपनियों के डुप्लीकेट इलेक्ट्रॉनिक सामान पाए जाने पर फील्ड ऑफिसर ने दुकान स्वामी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। फील्ड ऑफिसर ने डुप्लीकेट माल को जब्त कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दीप सिंह पुत्र करन सिंह निवासी बजराहापुरवा थाना चौबेपुर जिला कानपुर नगर स्पीड सर्च एण्ड सिक्योरिटी नेटवर्क प्रा लि चंडीगढ़ में फील्ड आफिसर के पद पर कार्यरत है। फील्ड ऑफिसर को कम्पनी को आईफमा का डुप्लीकेट माल बेचने पर कार्यवाही का अधिकार भी है। फील्ड ऑफिसर को शिकायत मिली कि मैनपुरी चौराहा के पास एक दुकान में ऊषा, क्रोमोटोन, प्रेस्टीज का नकली सामान बेचा जा रहा है। सूचना पर फील्ड ऑफिसर ने मामले की पुष्टि की। टीम ने मंगलवार को पु...