देवघर, जून 29 -- देवघर। राजकीय श्रावणी मेला 2025 में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति के लिए 29 जून रविवार को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक तक 33 केवी आसनपुर फीडर और 33 केवी आसनपुर पीएसएस के मेंटनेंस होने के कारण पीएसएस आसनपुर से निकलने वाले 11 केवी कर्णकोल फीडर और 11 केवी तपोवन फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उक्त समय के लिए पीएसएस कॉलेज से 11 केवी बमबम बाबा फीडर का भी मेंटनेंस भी किया जाएगा। अतः कर्णकोल, पाण्डेय दुकान, बलियाचौकी, गौरीपुर, सातर, चांदडीह, तपोवन, महालक्ष्मी नगर, रांगामोड़, दर्शनिया मोड़, जीएल मोटर, बमबम बाबा कॉलोनी, भुरभुरा मोड़ एवं पंचमुखी मंदिर सहित संबंधित क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति उक्त अवधि के लिए बंद रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...