मथुरा, फरवरी 21 -- मथुरा। जनपद पुलिस ने चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थान से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से अवैध शराब, तमंचा, कारतूस, स्कूटी आदि बरामद कर चालान किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक जमुनापार छोटे लाल ने बताया कि उप निरीक्षक राजपाल सिंह, विकास कुमार ने रावल बिजलीघर के समीप से बुधवार रात करीब सवा 11 बजे विवेक उर्फ भरू निवासी नगला भरऊ, राया, हाल निवासी रोशन विहार कालोनी,जमुनापार को गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से तमंचा, कारतूस बरामद कर चालान किया। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक शेरगढ़ प्रदीप कुमार ने बताया कि उप निरीक्षक प्रशांत शर्मा, रामवीर सिंह ने रात करीब आठ बजे वांछित चल रहे वारंटी राजेन्द्र उर्फ भोलू निवासी गांव बसई, शेरगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार किया। वहीं थाना शेरगढ़ में तैनात उप निरीक्षक मदन सिंह ने बुधवार शाम बीजीएच आईटीआई...