भागलपुर, नवम्बर 13 -- रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ ने विभिन्न आरोपों में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ ने बताया कि महिला बोगी में अनाधिकृत सफर करने के आरोप में दो, अवैध हॉकर एक, लाइन आर-पार करने के आरोप में दो एवं गंदगी फैलाने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। गंदगी फैलाने के आरोप में पकड़े गए लोगों को कॉमर्शियल से फाइन कराके पोस्ट से मुक्त किया गया। बचे पांच यात्री को उचित पहचान पर पीआर पे मुक्त करते हुए रेलवे न्यायालय में उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...