मऊ, मार्च 1 -- घोसी। कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आपराधिक मामलों में वांछित चार आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। पहले मामले में कोतवाली के उपनिरीक्षक और नदवासराय चौकी प्रभारी रामअवध ने शुक्रवार की सुबह भीरा निवासी रामप्रकाश चौहान उसके पुत्र निरंजन चौहान और उसकी पत्नी सविता को घर से गिरफ्तार कर लिया। उक्त तीनों पर नाबदान का पानी बहाने के विवाद में विपक्षियों को मारपीट कर घायल करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत था। दूसरे मामले में कोतवाली की उपनिरीक्षक यशोदा ने कोतवाली अंतर्गत एक नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और बाद में घर छोड़ जाने के आरोपी मोहम्मदाबाद के मीरपुर रहीमाबाद निवासी अनिरुद्ध कनौजिया को बस स्टेशन से शुक्रवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...