नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दक्षिण पश्चिमी जिले की किशनगढ़ पुलिस ने विभिन्न अपराधों में भगोड़ा घोषित नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन पर हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट, चोट पहुंचाने व जुए समेत कई मामले दर्ज थे और जिले के अलग-अलग थानों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इनको दबोचा है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तुषार, रवि शंकर सिंह, वंदना कपूर, पवन कुमार यादव, पी सिल्वा, मोहम्मद शाकिर खान, मनोज इक्का, आशिम सहगल और लाल बहादुर के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...