हजारीबाग, जुलाई 5 -- बरकट्ठा प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में मोहर्रम का त्योहार सौहार्दपूर्ण और हर्षोल्लास के मनाया जा रहा है। शनिवार की सुबह बरकट्ठा में नवमी का जुलूस निकाला गया। जुलूस में बरकट्ठाडीह, कोनहराखुर्द मजार शरीफ, बरकट्ठा एवं बरवां गांव के इस्लाम धर्मावलंबियों ने निशान, ताजिया एवं का गाजेबाजे के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया। बरकट्ठा चौक और थाना परिसर में जुलूस एकत्रित होकर पहुंची। जहां ताज क्लब, गुलशन क्लब, आजाद क्लब समेत अन्य क्लबों के खिलाड़ियों ने अस्त्र शस्त्र के साथ कला कौशल का प्रर्दशन किया। वहीं पुलिस निरीक्षक इमदाद अंसारी और थानाप्रभारी गौतम उरांव ने एक दूसरे के साथ तलवार और लाठी खेल कला का प्रदर्शन किया। त्योहार को लेकर कोनहराखुर्द, सक्रेज, कोनहराकला, घंघरी, जमुआ, शिलाडीह, बेडोकला, कलहाबाद में भी जुलूस निकाली गई। प्रखंड क्ष...