भागलपुर, जून 13 -- अकबरनगर रेलवे स्टेशन कार्यालय में स्टेशन मैनेजर संजय कुमार साह की अध्यक्षता में स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में यात्री को हो रहे परेशानियों को रखा गया। एक और दो नंबर प्लेटफॉर्म का विस्तारीकरण, आरक्षण टिकट काउंटर, शौचालय की सुविधा जो पे एंड यूज, दिल्ली जाने के लिए विक्रमशिला ट्रेन का ठहराव और रूट में चलने वाली इंटरसिटी जैसे मालदा-पटना, पटना-दुमका, बांका-राजेंद्र नगर के ठहराव के लिए प्रस्ताव दिया गया। जिसमें स्टेशन मैनेजर के द्वारा बताया गया कि आप सभी के प्रस्ताव को मुख्यालय में भेजा जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से सलाहकार समिति के सदस्य दिलीप कुमार सतीश कुमार उर्फ कन्हैया झा, मनोरंजन मिश्रा, एडवोकेट सुजीत कुमार, श्यामानंद मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...