हजारीबाग, जुलाई 22 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। विभावि स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग के नये विभागाध्यक्ष सहायक प्राध्यापक विजय कुजूर को बनाया गया है। इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गई है। बताते चलें कि वरियता के आधार पर डॉ यामिनी सहाय को विभागाध्यक्ष बनना था। लेकिन उन्होंने अपरिहार्य कारणों से उक्त दायित्व लेने से इंकार कर दिया। तब विवि ने विभाग में ही 17 वर्षों से अध्ययन-अध्यापन में कार्यरत विजय कुजूर को उक्त पद की जिम्मेदारी सौंपी । कुजूर का अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर अनेक शोध आलेख प्रकाशित हुए हैं। आदिवासी और जनजातीय जीवन दर्शन तथा धर्म दर्शन पर उनके व्याख्यान विशेष रूप से सराहा जाता है। एक कुशल शिक्षक के रूप में विवि के जिम्मेदारी को भी सफलतापूर्वक निभाते रहे हैं। वर्तमान में वे विश्वविद्यालय के खेल विभाग के सक्रिय सदस्य भी ...