हजारीबाग, दिसम्बर 27 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। विभावि स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विभाग के विद्यार्थी तिरुपति के राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में 26 से 29 दिसंबर 2025 तक आयोजित बहुप्रतिष्ठित सातवें भारतीय विज्ञान सम्मेलन में भाग लेने के लिए रवाना हो गए। यह जानकारी देते हुए जंतु विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ किशोर कुमार गुप्ता ने बताया कि 2007 से प्रारंभ हुई इस सम्मेलन का उद्देश्य है समग्र विज्ञान की अवधारणा को शिक्षकों, शोधकर्ताओं तथा विद्यार्थियों में प्रसारित करना है । कहा कि इस वर्ष सम्मेलन के आयोजक मंडली द्वारा आठ लाख शोध‌ प्रस्ताव प्राप्त हुए थे।विवि के लिए गौरव की बात है कि इसमें जो चुनिंदा शोध आलेख चयनित हुए हैं उसमें विभावि के जन्तु विज्ञान विभाग के पांच विद्यार्थियों के आलेख शामिल है। यह विद्यार्थी है अमन, अर्पिता, ईशा, प्रभात ...