हजारीबाग, फरवरी 17 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। विभावि शिक्षा शास्त्र विभाग के सत्र 2021-23 के छात्र मनोरंजन की असामयिक मृत्यु के उपरांत परिवार के सदस्यों ने उनकी संग्रहित 26 पुस्तकों को एमएड विभाग को सोमवार को दान कर दिया । इस उदार एवं उत्कृष्ट पहल के लिए विश्वविद्यालय शिक्षा शास्त्र विभाग के निदेशक डॉ के के गुप्ता, विभागाध्यक्ष तथा समस्त शिक्षक एवम् विश्वविद्यालय पूर्ववर्ती छात्र संघ के अध्यक्ष डॉ मो मंसूर आलम फाकरी, उपाध्यक्ष सह एम एड शिक्षिका डॉ अमिता कुमारी, सचिव डॉ सन्नी कुमार मेहता एवं समस्त पूर्ववर्ती छात्र संघ ने इसकी सराहना की। शिक्षा शास्त्र विभाग के पुस्तकालय मे आयोजित एक सादे समारोह में दिवंगत छात्र की बहन ममता प्रमाणिक ने सभी पुस्तकों को विभाग को दान दिया। शिक्षा शास्त्र विभाग एवं पूर्ववर्ती छात्र संघ ने संयुक्त रूप से ममत...