हजारीबाग, जुलाई 24 -- हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि । विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर चंद्र भूषण शर्मा ने डॉ सुकल्याण मोइत्रा को विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस संबंध में विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। डॉ मोइत्रा ने बुधवार को आयोजित एक सादे समारोह में समाजविज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ सादिक रज्जाक से पदभार ग्रहण किया। बाद में डॉ मोइत्रा ने विश्वविद्यालय के कुलपति से शिष्टाचार भेंट कर कुलपति को धन्यवाद दिया। कुलपति ने उन्हें बधाई देते हुए उनसे पूरे उत्साह के साथ कार्य करने को कहा। डॉ मोइत्रा विभावि के राजनीति विज्ञान का एकमात्र एसोसिएट प्रोफेसर हैं। इस नाते अपने विषय मे विश्वविद्यालय के सबसे वरीय शिक्षक हैं। विभावि में डॉ मोइत्रा की नियुक्ति 1996 को हुई थी। वह इस विश्वविद्यालय के पहले विद्यार...