हजारीबाग, जून 27 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। विभावि संचालित यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से नशा उन्मूलन एवं अवैध तस्करी विरोधी अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव गौरव खुराना ने युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर चिंता जताते हुए इसके रोकथाम के लिए सामूहिक प्रयासों, कानूनी जागरूकता और पुनर्वास की आवश्यकता पर बल दिया। कहा कि डीएलएसए की ओर से नशा पीड़ितों को कानूनी सहायता एवं पुनर्वास सेवाएँ उपलब्ध कराई जाती हैं। जिसका लाभ उठाना चाहिए। कालेज के प्रभारी प्राचार्या डॉ रश्मि प्रधान कॉलेज ने कहा कि युवाओं को नशे के विरुद्ध जागरूकता फैलाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में व्यावहारिक प्रयास करने की जरूरत है । कहा कि नशा ...