हजारीबाग, दिसम्बर 4 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। विभावि संचालित यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज में एडवोकेट्स डे उत्साहपूर्वक मनाया गया और एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें न्याय व्यवस्था, संवैधानिक मूल्यों एवं विधि के शासन को सुदृढ़ करने में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर विषय पर विचार व्यक्त किया गया । मौके पर प्राचार्या डॉ रश्मि प्रधान ने कहा कि अधिवक्ता केवल पेशेवर नहीं, बल्कि नागरिकों के अधिकारों के संरक्षक तथा लोकतंत्र की आधारशिला हैं। उन्होंने कानूनी नैतिकता, सामाजिक उत्तरदायित्व तथा समाज के वंचित वर्गों को न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं की भूमिका पर विशेष बल दिया। डॉ उर्मिला कुमारी, भारत मिश्रा एवं अधिवक्ता सुमन सिन्हा ने बदलते समय में विधि व्यवसाय के समक्ष उपस्थित चुनौतियों, तकनीकी परिवर्तनों, निष्ठा, पारदर्शिता तथा संवैधानिक नैतिकता...