हजारीबाग, दिसम्बर 12 -- हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि विभावि में युवा महोत्सव झूमर की तैयारी अब तेज हो गई है। तमाम औपचारिकताओं को निपटाने की कवायद गति पकड़ ली है। इस संबंध में गुरुवार को छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ विकास कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक विज्ञान भवन के आर्यभट्ट सभागार में अपराह्न आयोजित की गई। जिसमें स्नातकोत्तर कला एवं संस्कृति पर्षद, की मेजबानी में 15-17 दिसंबर तक होने वाली अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव, झूमर-2025 के सफल बनाने का संकल्प लिया गया । उक्त बैठक में आयोजन से जुड़े विभिन्न समितियों के अध्यक्ष, संयोजक एवं सदस्य गण मौजूद थे। । मौके पर अलग-अलग समिति के अध्यक्ष, संयोजक तथा सदस्यों ने अपनी अपनी समिति की तैयारी की जानकारी साझा की । साथ ही शेष रह गए कार्यों की लंबित होने की वजह भी बताई गई । छात्र कल्याण संकायअध्यक्ष ने सभ...