हजारीबाग, जनवरी 22 -- हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि विभावि में दो-वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम 2025-27 के लिए चांसलर पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने का एक और अंतिम अवसर दिया गया है। हालांकि आवेदन उन्हीं विषयों में समर्पित किए जा सकेंगे जहां अभी स्थान रिक्त है। जिन केंद्र में स्थान रिक्त नहीं है वहां पोर्टल नहीं खुलेंगे। इधर एक अन्य अधिसूचना द्वारा प्रथम मेधा सूची में जिनका चयन किया गया है उनके कागजातों का सत्यापन अब 29 जनवरी तक संबंधित विभाग या महाविद्यालय में होगा। सत्यापन के उपरांत ऐसे लोग 30 जनवरी तक ऑनलाइन नामांकन ले सकेंगे। फिर से आवेदन आमंत्रित करने से संबंधित जारी सूचना के अनुसार 31 जनवरी के शाम 6:00 बजे तक नामांकन प्रपत्र ऑनलाइन समर्पित किया जा सकता है। 3 फरवरी को मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 3 फरवरी से 11 फरवरी तक संबंधित स्नातकोत...