हजारीबाग, अक्टूबर 7 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। विभावि परिसर में मंगलवार को जन्तु विज्ञान के इको कल्ब की ओर से वन्यजीव सप्ताह के तहत जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें कुलपति प्रो चंद्र भूषण शर्मा समेत सभी को बैगनी व पीले रंग के रीबन लगाया गया और जानवरों के प्रति हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया । मौके पर कुलपति ने कार्यक्रम के आयोजन की सराहना करते हुए वन्य जीवों के प्रति संवेदना व्यक्त की। कहा कि पृथ्वी पर वन्य जीवों का काफी महत्व है। साथ ही परिसर में ही जन्तु विज्ञान के छात्र छात्राओं ने एक रैली निकाली। जो विभाग से आरंभ होकर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंच कर समाप्त हुई। इस दौरान बैनर लेकर छात्र छात्राएं वन्य जीवों के प्रति जागरूक करने के लिए नारे लगाए। मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ केके ...