हजारीबाग, जून 5 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। विभावि संचालित यूसेट के चार विद्यार्थियों का कैंपस सलेक्शन हुआ। विगत दिनों सीशार्पटेक की ओर से यूसेट में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया था। जिसका परिणाम बुधवार को घोषित किया गया । जिसमें यूनिवर्सिटी यूसेट के चार छात्रों का चयन किया गया । जिन विद्यार्थियों ने प्लेसमेंट ड्राइव का लाभ उठाया उसमें अनिकेत कुमार साव, तनु कुमारी, अमित कुमार चौधरी तथा प्रेरणा कुमारी शामिल हैं । वहीं पांच विद्यार्थियों का इंटर्नशिप के लिए चयन किया गया है। जिसमें फैज अर्फी, फैजान अहमद, आदित्य निषाद, खुशी कुमारी तथा शुभांगी झा शामिल हैं। इन्हें इंटर्नशिप के लिए ऑफर दिया गया हैं। इस संबंध में यूसेट के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ अर्चना रीना धान ने बताया कि हाल के वर्षों में देश की बड़ी कंपनियों ने प्लेसमे...