हजारीबाग, जुलाई 14 -- हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि। विभावि पीजी भूगर्भ विज्ञान विभाग के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी रविवार को संपन्न हो गया। झारखंड की आर्थिक खनिज निक्षेपों की भूगर्भ विज्ञान और अन्वेषण पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के दूसरे दिन दो तकनीकी सत्र आयोजित किया गया । जिसमें कई विद्वानों ने अपने शोध प्रस्तुत किया। वाडिया हिमालयन भूविज्ञान संस्थान, देहरादून के वैज्ञानिक डॉ परमजीत सिंह ने रणीगंज बेसिन की उत्पत्ति और थर्मल विकास पर एपेटाइट फिशन ट्रैक थर्मोक्रोनोलॉजिकल सीमाओं पर व्याख्यान दिया। विभावि के डॉ यशोदानंद झा ने बरन मेजर्स फॉर्मेशन, बोकारो की पैलिनोलॉजी, पैलिनोफेसीस और पुरापर्यावरण पर अपना शोध प्रस्तुत किया।आईआईटी आईएसएम धनबाद के प्रो सहेंद्र सिंह ने उत्तरी सिंहभूम मोबाइल बेल्ट की प्रोटेरोजोइक गोल्ड मेटालो...