हजारीबाग, मई 19 -- हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि एक वर्ष 11 महीना और 18 दिनों के लंबे इंतजार के बाद अंततः विनोबा भावे यूनिवर्सिटी हजारीबाग को नियमित कुलपति मिला । सोमवार को पूर्वाहन 11:40 पर नवनियुक्त नियमित कुलपति प्रोफेसर चंद्र भूषण शर्मा विभावि पहुंचे। उनके आगमन की खबर पहले से होने की वजह से विवि मुख्यालय के सम्राट अशोक भवन में कुलानुशासक प्रोफेसर मिथिलेश कुमार सिंह, कुलसचिव डॉ सादिक रज्जाक, वित्त पदाधिकारी सुरेंद्र कुशवाहा, जनसंपर्क तथा जनसूचना पदाधिकारी डॉ सुकल्याण मोइत्रा समेत शिक्षकेतर कर्मियों ने गाड़ी से उतरते ही कुलपति का अभिवादन किया। उसके बाद कुलपति अपने कार्यालय कक्ष में पहुंचे। जहां कुलसचिव डॉ सादिक रज्जाक ने औपचारिक रूप से प्रोफेसर चंद्र भूषण शर्मा को कुलपति का पदभार ग्रहण करवाया। उसके बाद कुलपति को पुष्पगुच्छ प्रदान कर गर्म जो...