हजारीबाग, जुलाई 26 -- हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि विभावि में मूक डिजाइन एंड डेवलपमेंट विषय पर छह दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ शनिवार को गोस्वामी तुलसीदास केंद्रीय पुस्तकालय भवन में किया गया। मौके पर मूक के अखिल भारतीय विशेषज्ञ तथा सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन टेक्नोलॉजी, एनसीईआरटी, नई दिल्ली के डॉ गौरव सिंह ने कहा कि मूक भारत में आने वाले समय में उच्च शिक्षा का आधार होगा। भविष्य में यह कहीं भी कभी भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षण सामग्री की सुलभता सुनिश्चित करेगा। उन्होंने स्वयं प्लेटफार्म पर मूक पाठ्यक्रमों को कैसे अपलोड किया जा सकता है इसकी जानकारी दी। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कार्यशाला के कोऑर्डिनेटर डॉ इंद्रजीत कुमार ने कहा कि मूक का तात्पर्य है 'मैसिव ऑनलाइन ओपन कोर्सेज'। अपने विश्वविद्यालय ने नई शिक्षा नीति 2020 को लागू किया है। इस शि...