हजारीबाग, जनवरी 31 -- हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि विभावि में आयोजित तीन दिवसीय अंंतर विश्वविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। इसके लिए ना सिर्फ विवि प्रशासन बल्कि छात्र छात्राएं भी पूरी तन्मयता से जुड़े हुए हैं। इसकी बानगी गुरुवार को देखने को मिली। जब पेंट माय कैंपस के नाम से विश्वविद्यालय के छात्र छात्राएं और छात्र संगठन के नेता व कार्यकर्ता विनोदनी पार्क के दिवारों पर झारखंड की कला संस्कृति से जुड़े चित्रकारी कर सोहराय समेत विभिन्न पेंटिंग के माध्यम से कैम्पस को खूबसूरत आकर्षक बनाने में जुटे हुए हैं । दीवारों में रंग भरने और दीवारे बोलती हैं के थीम पर पिछले तीन दिनों से पेंट माय कैम्पस के तहत चित्रांकन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय में दिवारों को सोहराय,और कई विभिन्न पेंटिंग के द्वारा कैम्पस को ख़ूबसूरत और रंगीन ...