हजारीबाग, जुलाई 19 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। विभावि स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग में शनिवार को पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ अंजुम आरा ने कहा कि विभाग आपलोगों का है इसे बेहतर से बेहतर बनाने के लिए आपके सहयोग और सुझाव का स्वागत है। मौके पर पूर्ववर्ती छात्रों में सुभाषिनी कुमारी, सुनील कुमार, अभय कुमार पाण्डेय, डॉ सुबोध कुमार साहु, मोनिका कुमारी, पप्पु कुमार यादव आदि ने अपने अनुभवों से द्वितीय एवं चतुर्थ समसत्र के छात्रों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में नाटक की प्रस्तुति द्वितीय एवं चतुर्थ समसत्र की छात्राओं ने किया। इससे पूर्व डॉ नकुल पाण्डेय ने छात्र छात्राओं का स्वागत किया। मंच संचालन विद्यार्थी सुरज कुमार एवं गणेश कुमार व धन्यवाद ज्ञापन मोहन कुमार ने किया।

हिंदी हिन्दु...