कोडरमा, नवम्बर 3 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। विनोबा भावे यूनिवर्सिटी में 10वें दीक्षांत समारोह को लेकर औपचारिक तौर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके तहत उपाधि प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों से आवेदन करने के लिए कहा गया है। इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसमें कहा गया है कि उक्त समारोह में शामिल होने वाले छात्र छात्राएं आवेदन अपने अपने कॉलेज और संबंधित विभागों में जमा कर सकते हैं। समारोह में उपाधि पीएचडी आवार्डी, पीजी टॉपर एवं बेस्ट ग्रेजुएट को दिया जाएगा। समारोह में उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों से 1200 रुपये शुल्क के साथ आवेदन पत्र जमा करने को कहा गया है। साथ ही सूचित किया गया है कि जिन छात्र छात्राओं ने परीक्षा शुल्क के साथ ही उपाधि के लिए भी शुल्क जमा कर दिया है। लेकिन समारोह में उपाधि प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें 500 रु...