हजारीबाग, नवम्बर 29 -- हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि विभावि में छात्र संघ का चुनाव को लेकर छात्र संगठनों की ओर से मांग तेज कर दी गई है। इस विवि में पिछले सात वर्षों से छात्र संघ चुनाव लंबित है। अब इसे लेकर एनएसयूआई की ओर से 28 से 30 नवम्बर तक ई-मेल अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत शुक्रवार को सकड़ों छात्र-छात्राएँ सामूहिक रूप से कुलपति को ई-मेल भेजकर विश्वविद्यालय प्रशासन से शीघ्र चुनाव कराने की माँग की है । इस संबंध में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अभिषेक राज कुशवाहा ने कहा कि छात्रों को सात वर्षों से लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित रखा गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार चुप्पी साधे बैठा हुआ है। जबकि छात्रों की समस्याएँ यथा हॉस्टल, सुरक्षा, खेल, पानी, वॉशरूम, अकादमिक सुविधाएँ-सब छात्र प्रतिनिधित्व के अभाव में अस्त व्यस्त है। कहा कि यह ई-मेल अभियान...