हजारीबाग, फरवरी 19 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। विनोबा भावे यूनिवर्सिटी की ओर से बढ़ाए गए शुल्क के खिलाफ बुधवार को विवि परिसर में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। जिसका नेतृत्व राजनीतिक छात्र संगठनों ने किया। उक्त विरोध प्रदर्शन में सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रदर्शन के बाद वार्ता करने के लिए प्रदर्शनकारियों के साथ छात्र संगठनों के प्रतिनिधि कुलपति कक्ष पहुंचे। उस समय कुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार के साथ छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ विकास कुमार, प्रोक्टर प्रोफेसर मिथिलेश कुमार सिंह व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। छात्रों ने उक्त मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए फीस वृद्धि पर रोक लगाने की मांग की। बताया जाता है कि वार्ता के बाद निर्णय लिया गया है कि शुल्क बढ़ोतरी के आदेश पर तत्काल रोका लगाया जाएगा। उसके बाद विभिन्न छात्र संगठ...